नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में "राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष" कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ किया गया।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा हमारे राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस वर्ष चार चरणों में इसे एक उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय में आज एक व्याख्यान एवं सामूहिक वंदे मातरम के गायन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सर्वप्रथम सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गान किया और उसके बाद महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग प्रोफेसर डॉ रामचंद्र सिंह के द्वारा वंदे मातरम गीत के गौरवमयी इतिहास से छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ गौरी, गृह विज्ञान विभाग एवं डॉ कुमकुम, जंतु विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने बताया की किस तरह से राष्ट्रगीत वंदे मातरम भारत के सभी लोगों को एक सूत्र में बांधे रखने का कार्य करता है एवं मन में देशभक्ति एवं देश सेवा की भावना को जागृत रखने का कार्य करता है।इस प्रोग्राम के तहत महाविद्यालय में आगे भी आने को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सभी छात्राएं वंदे मातरम के महत्व से अवगत हो सके ।
No comments:
Post a Comment