Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 23, 2025

मेरठ के कवि ने इंग्लैंड में मनाया दीपावली उत्सव



विजय प्रेमी 

नित्य संदेश, इंग्लैंड। मेरठ के कवि विजय प्रेमी ने यहां अपने परिवार तथा मित्रों के साथ दीपावली उत्सव मनाया। अंग्रेज मित्रों ने घर आकर बधाई दी और प्रेमी ने उनके घर जाकर मिठाई बांटकर खुशियां साझा की।


श्री प्रेमी ने बताया कि अंग्रेज भी इस त्योहार में भारतीयों के साथ बड़े आनंद में रह कर सबको बधाई देते हैं। बच्चों ने भी वहां प्रेमी जी एवं नीरजा प्रेमी ने अपने पुत्र एवं पौत्र आर्यव, पोती आन्या के साथ जमकर आतिश बाजी की। प्रेमी ने बताया कि बिल्कुल लगा ही नहीं कि हम यहां पर इंग्लैंड में हैं। पहले सुबह यज्ञ संपन्न किया, फिर लक्ष्मी पूजन किया और फिर सबके समकक्ष अपनी ताजी कविता पढ़ी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here