Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 23, 2025

भाजपा नेता सहित चार आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

 


-तेजगढ़ी चौराहा पर पार्किंग विवाद में व्यापारी से सड़क पर रगड़वाई थी नाक

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना मेडिकल पुलिस ने तेजगढ़ी चौराहा पर वाहन पार्किग को लेकर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि घटना 19 अक्टूबर को हुई थी। आदित्य पुत्र ललित निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचंदी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।


उप निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि तहरीर पर धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया, जिसमें दौराने विवेचना धारा 191(2)/190/127(2)/324(4) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। 19 अक्टूबर को रात लगभग 10 बजे वादी के भाई सत्यम अपने मित्र के साथ तेजगढी चौराहे पर भोजनालय से खाना खाकर निकल रहे थे। इसी दौरान विकुल निवासी मयूर विहार एवं उसके अन्य अज्ञात साथी ने वाहन पार्किग को लेकर उनके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया और धमकी दी। मामला सुर्खियों में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत जांच की गई और पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें (थाना नौचंदी, थाना मेडिकल) का गठन किया गया।


मुख्य आरोपी विकुल भी गिरफ्तार

पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के पर्यवेक्षण में वीडियो फुटेज व तमाम साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई। प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपी विकुल पुत्र स्व. जगवीर निवासी थाना मेडिकल को 21 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में अब हैप्पी पुत्र संजय निवासी ग्राम काजीपुरा थाना लोहियानगर, आयुष पुत्र मनोज निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी एवं सुबोध पुत्र बिजेन्द्र निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी को भी गिरफ्तार किया गया है।


ये पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

उपरोक्त प्रकरण में घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गई। 03 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। उप निरीक्षक गौरव, कांस्टेबल ब्रजेश कुमार एवं चेतन को लाइन भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here