Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 12, 2025

"विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं बन्दियों के अधिकार" विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान 2025-2026 के अनुसार, जिला कारागार में "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं बन्दियों के अधिकार" विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों को मानसिक स्वास्थ्य एवं बन्दियों के अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही साथ रमेश कुशवाहा (अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ) द्वारा उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तथा उनका निराकरण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु रवि कुमार सिहं (उप कारापाल जिला कारागार मेरठ), अम्बर साहरण, सुश्री चन्द्रिका कौशिक (डिप्टी लीगल एड डिफेन्स मेरठ) द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में रवि कुमार सिहं (उप कारापाल, जिला कारागार मेरठ) को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनका कोई पैरोकार नही है अथवा उनके पास पैरवी करने के लिए अधिवक्ता नहीं है, उसकी पैरवी लीगल एड़ डिफेन्स काउन्सिल के माध्यम से कराये जाने हेतु उनके प्रार्थना पत्र अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के कार्यालय को प्रेषित किया जाने का कष्ट करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here