Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 22, 2025

लापता युवक की बरामदगी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। बुधवार को थाना इंचौली के अंतर्गत लावड़ चौकी पर एक गंभीर धरना प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन लापता युवक उमेर (उम्र 30 वर्ष) की बरामदगी और उसके अपहरण/हत्या के दोषियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कथित रूप से कोई ठोस कार्रवाई न करने के विरोध में किया गया।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व उमेर के बड़े भाई आलमगीर निवासी नई बस्ती लावड़, ने किया। उनके साथ 80 से 100 की संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे। आलमगीर ने बताया कि उनके भाई उमेर 22 जून 2025 से घर से गायब हैं। इस संबंध में उन्होंने 24 सितंबर 2025 को थाना इंचौली में मु0अ0स0 320/25, धारा 140 बीएनएस के तहत ईशा पुत्र जाबिर और शाकिर पुत्र इलयास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत है कि जांच अधिकारी द्वारा ईशा को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन दूसरा आरोपी शाकिर अभी भी फरार है और कस्बे में घूम रहा है, जिसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। 

धरना प्रदर्शन के दौरान स्थिति तब और गंभीर हो गई जब आलमगीर ने विरोध स्वरूप अपने ऊपर 1 लीटर की बोतल में भरा तरल पदार्थ छिड़क लिया। हालांकि, मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए वह बोतल छीनकर फेंकी और स्थिति को नियंत्रण में लिया। आलमगीर ने लापता भाई उमेर की हत्या किए जाने की आशंका जताई है और उनके शव की बरामदगी की मांग की है। धरना प्रदर्शन के दौरान, स्थानीय भाजपा नेता मोहन सैनी और आलमगीर द्वारा सीओ सदर देहात महोदय को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें मुख्य रूप से तीन मांगें रखी गईं: एक मृतक उमेर की बॉडी बरामदगी: वांछित आरोपी ईशा द्वारा उमेर की सर में गोली मारकर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है। इसके संबंध में मृतक उमेर के शव को 24 से 72 घंटे में बरामद किया जाए। फरार चल रहे दूसरे आरोपी शाकिर की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। 

गुमशुदगी की जांच करने वाले उप निरीक्षक आशीष यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया जाए। लापता उमेर और मुख्य आरोपी ईशा के बीच विवाद गाड़ी के लेन-देन को लेकर था। परिजनों के अनुसार, उमेर ने लगभग चार महीने पहले ईशा से 2011 मॉडल की स्विफ्ट कार खरीदी थी। परिजनों का आरोप है कि ईशा ने कार 1.5 लाख रुपए में खरीदकर लाई थी, जबकि वास्तविक कीमत केवल 85 हजार रुपये थी, जिसे लेकर दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। 

सीओ सदर देहात महोदय द्वारा उचित कार्रवाई करने के आश्वासन दिए जाने के बाद, प्रदर्शनकारी शाम करीब 16:30 बजे अपना धरना समाप्त कर अपने गंतव्य को चले गए। थाना इंचौली पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त ईशा पुत्र जाबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बुधवार को ही उसे जेल भेजा गया है, जबकि दूसरा अभियुक्त शाकिर पुत्र इलयास फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी 24 से 72 घंटे में किए जाने की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here