Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 22, 2025

गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ने जीता चार दिवसीय मैच

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेल जा रहे प्रथम चार दिवसीय मैच का बुधवार को समापन हो गया। मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने कुणाल और रोनित की गेंदबाजी के चलते जीत प्राप्त की।


मैच के चौथे दिन 285 रनों का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम को जीटीबी के गेंदबाजों ने 253 रन पर ऑल आउट कर दिया। जीटीबी ने 32 रन से मैच जीता। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने दूसरी पारी में 285 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ की टीम ने तीन विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। बुधवार को चौथे दिन ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने इससे आगे खेलना शुरू किया, लेकिन ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज ज्यादा देर तक गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 47.4 ओवर में 253 पर ऑल आउट हो गई। इसमें आरिश ने 22, दिव्य ने 30, सहल ने 13 रन बनाए। जीटीबी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोनित ने तीन, कुणाल ने तीन, शिव और सुभान ने एक-एक विकेट लिया। गुरु तेग बहादुर की टीम ने जीत प्राप्त की।


क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मैन ऑफ द मैच कुणाल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य और गेंदबाज कुणाल को चुना गया। मैच के समापन पर मुख्य अतिथि एडवोकेट व पूर्ण रणजी खिलाड़ी पंकज भारद्वाज, पूर्व जूनियर इंडिया खिलाड़ी अहमद उल्ला ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से क्रिकेट और पढ़ाई दोनों पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ने की बात कही। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि दोनों टीम के बीच 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here