Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 25, 2025

परतापुर थाने पहुंचें डीआईजी, मिशन शक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण

 


-टीपीनगर, ब्रह्मपुरी, कंकरखेड़ा व खरखौदा के मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों को बुलाकर अभिलेखो का किया मुआयना

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शनिवार को थाना परतापुर पर स्थित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया। आस-पास के थाने टीपीनगर, ब्रह्मपुरी, कंकरखेड़ा व खरखौदा के मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों को बुलाकर अभिलेखों का मुआयना कर मुनासिब हिदायत दी गई।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी सौम्या स्थाना आदि उपस्थित रहे। डीआईजी द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारीगण को दिशा-निर्देश दिए गए। एन्टी रोमियो स्क्वॉड को मौके पर ब्रीफ कर स्कूल, कॉलेज के आस पास गतिविधि बढाने के आदेश दिए। प्रत्येक महिला पीड़िता से फोन कर फीड बैक अवश्य लिया जाए। महिला सम्बन्धी प्रकरणों मे जल्दी-जल्दी तारीख देकर काउन्सलिंग कराए। महिला बीट कर्मी अपने अपने बीट क्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखें। महिला सम्बन्धित संवेदनशील मामलों में समयबद्ध चिकित्सा परीक्षण एवं पलायन संबंधी प्रकरणों और झूठे आरोपों वाले मामलों में अनिवार्य काउंसिलिंग कराए। महिलाओं/बालिकाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित एफआईआर, विवेचनाओं और अभियुक्तों के खिलाफ निवारक कार्यवाहियों का समानांतर रिकॉर्ड रखे। मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी यदि काउन्सलिग के दौरान किसी प्रकरण मे एफआईआर की संस्तुति करे तो थाना प्रभारी तुरन्त एफआईआर दर्ज करे। मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता कार्यक्रम लगातार जारी रखें एवं महिला सुरक्षा चक्र के अन्तर्गत महिला हैल्पलाईन व अन्य हेल्पलाईन नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।


सरकारी याजाओं की दी जानकारी

पंचायत एवं वार्ड वार संयुक्त टीमें बनाकर नुक्कड कार्यक्रम, चौपाले आयोजित की जाए एवं संयुक्त रुप से कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित शासन की विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी प्रदान की जाए। मिशन शक्ति केन्द्रों की मासिक, पाक्षिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा नोडल अधिकारी करेंगे और केंद्रों के प्रदर्शन की निगरानी करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here