Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, विद्यालय स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


समारोह का आरंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन लाल ने फीता काट कर किया। विशिष्ट अतिथि विनय त्यागी (प्रधानाचार्य सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज) उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया और सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया। उसके बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के अध्यक्ष पम्पोश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने आने वाले सभी अध्यापकों को एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 


कार्यक्रम में शरद कुमार, सुशील कुमार, गौरव कुमार, सुनील कुमार, मोनिका मलिक, मोनिका सिंह, अरुण मलिक, अशोक शर्मा, इरफान, सलाउद्दीन, यतेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव कुमार, अमित कुमार, अमित शर्मा, गीता सचदेवा, सारिका सोम, सुमन चौधरी, प्रमोद कुमार, शिवसन कुमार आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here