Breaking

Your Ads Here

Monday, October 20, 2025

गांव, मोहल्ला और वार्ड में पहुंचाया जाएगा समाजवादी विचारधारा को: गुमी


-समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने सपा कार्यालय में की बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गूमी ने जेल रोड स्थित सपा कार्यालय में अपनी पहली बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मंच पर किठौर विधायक शाहिद मंजूर, सरधना विधायक अतुल प्रधान, शहर विधायक रफीक अंसारी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नीरज पाल, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि और पूर्व जिलाध्यक्ष राज्यपाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गूमी ने कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खरा उतरेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी के हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा और समाजवादी विचारधारा को गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला और वार्ड स्तर तक पहुंचाया जाएगा। गूमी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा चलाए जा रहे पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) कार्यक्रमों को जिले के हर कोने में प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने दीपावली के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से खुशियों की सौगात बताया।

2027 में बनेगी सपा की सरकार
किठौर विधायक शाहिद मंजूर ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी का संगठन अब पहले से कहीं अधिक मजबूत है। उन्होंने अखिलेश यादव की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे बिहार चुनाव हो या यूपी में गठबंधन, हर जगह विपक्ष की एकता को मजबूत कर रहे हैं। मंजूर ने दावा किया कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद रुके हुए सभी विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।

विपिन चौधरी बैठक में रहे गैर हाजिर
हालांकि, बैठक के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी की गैरमौजूदगी चर्चा का मुख्य विषय बनी रही। पार्टी के भीतर यह चर्चा तेज थी कि जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद विपिन चौधरी नाराज चल रहे हैं। कुछ कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन में गुटबाजी का संकेत बताया, जबकि अन्य नेताओं ने एकजुटता का दावा करते हुए कहा कि विपिन चौधरी आगे की बैठकों में अवश्य शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here