Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 11, 2025

जलती चिता पर तंत्र क्रिया करते तांत्रिक को ग्रामीणों ने पकड़ा



-गजेंद्र की दिल्ली में हुई थी हत्या, देर रात परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

नित्य संदेश ब्यूरो 
मुंडाली। थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने श्मशान घाट में जलती चिता पर तंत्र क्रिया करते एक तांत्रिक को पकड़ लिया। बताया गया कि तांत्रिक अधजले शव के अंग निकालकर किसी तांत्रिक अनुष्ठान के तहत क्रिया कर रहा था। गुस्साए ग्रामीणों ने तांत्रिक की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, अजराड़ा निवासी गजेंद्र पुत्र बीरपाल दिल्ली में रहता था, जहां गुरुवार को उसकी हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। रात करीब आठ बजे गांव के बाहर श्मशान में गजेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार के बाद अपने घर लौट गए थे। इसी बीच रात में जंगल की ओर ट्यूबवेल चलाने गए कुछ लोगों ने श्मशान में हलचल देखी। जब वे पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कोई व्यक्ति चिता से अधजला शव निकाल रहा है। यह देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और गांव में जाकर लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही तांत्रिक बलजीत पुत्र हरकिशन चिता से मृतक का अधजला सिर और अन्य अंग निकालकर एक ओर रख रहा था। साथ ही वह पास में एक बर्तन में चिता की आग से चावल पकाकर तांत्रिक क्रिया कर रहा था। ग्रामीणों ने मौके से बलजीत और उसके एक साथी को दबोच लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

तांत्रिक की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई
ग्रामीणों ने तांत्रिक बलजीत की जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मुंडाली थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से तांत्रिक को बचाते हुए थाने ले आए। ग्रामीण सुंदर ने इस संबंध में तांत्रिक बलजीत और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

ये कहना है थाना प्रभारी का
मुंडाली थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी तांत्रिक से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये कहना है एसपी देहात का
इस संबंध में एसपी देहात ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तांत्रिक को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी किसी तंत्र क्रिया के तहत शव के अंग निकाल रहा था। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here