पीड़ित ने अवैध कब्जा रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से लगाई गुहार
नित्य संदेश ब्यूरो
जौनपुर। जनपद के खुटहन क्षेत्र स्थित सम्मनपुर गांव में मंदिर पर अस्थायी सीमेंट बेंच रखने को लेकर विवाद हो गया।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी महेंद्र तिवारी पुत्र स्व. सरजू प्रसाद तिवारी की चकपरे की जमीन पर हनुमान जी का मन्दिर बना है, उसी मन्दिर में भक्तों को बैठने हेतु ब्लॉक से प्राप्त सरकारी सहायता राशि से आए सीमेंट के अस्थायी बेंच को रखवा रहे थे, तभी पड़ोसी इंद्रेश तिवारी पुत्र श्रीपति तिवारी सहित अन्य लोगों ने उसे रोककर विवाद करना शुरू कर दिया और आरोपी अपने परिवार के साथ पीड़ित पक्ष को गाली-गलौज देते हुए लाठी-डंडे लेकर मारपीट पर आमदा हो गये और जान से मारने की धमकी देने लगें। इतना ही नहीं, उन्होंने रखे गए सीमेंट के बेंच को धक्का देकर गिरा दिया।
मामले में जब पीड़ित द्वारा पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया गया तो थाना प्रभारी उभयपक्ष को बुलाकर सुलहनामा लिखवा दिये और पीड़ित पक्ष से जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर मामले का पटाक्षेप कर दिया। पीड़ित द्वारा मन्दिर के भूमि और जानमाल की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment