नित्य संदेश ब्यूरो
मोदीपुरम। बायोटेक्नोलॉजी विभाग के स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों ने आज डीएनए लैब -सीआरआईएस, देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकें जैसे मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, रिकॉम्बिनेंट डीएनए टेक्नोलॉजी और एनिमल बायोलॉजी लैब तकनीकें तथा अनुसंधान पद्धतियों की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था।
भ्रमण के दौरान डीएनए लैब की वैज्ञानिक डॉ. अंकिता सिंह ने विद्यार्थियों को बायोटेक्नोलॉजी में अनुसंधान और नवाचार के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जीन विश्लेषण, आणविक निदान, और बायोटेक उद्योग में नई उभरती तकनीकों पर भी चर्चा की। विद्यार्थियों को डीएनए आइसोलेशन, पीसीआर तकनीक, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस तथा जेनेटिक एनालिसिस की प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन दिखाया गया। विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया और वहां के वैज्ञानिकों से अनुसंधान कार्य के व्यावहारिक पहलुओं पर बातचीत की।
स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड लाइफ साइंसेज, निदेशक , प्रो. दिव्या प्रकाश ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उन्हें अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा देते हैं। विद्यार्थियों ने भी इस भ्रमण को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक अनुभव बताया।
इस शैक्षणिक भ्रमण में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभिन्न संकाय सदस्य, , डॉ. संजुक्ता, , रुपेश कुमार डॉ. मानसी और शुभ्रा शर्मा उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment