Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 16, 2025

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का खरदौनी गांव में छापा, कोल्हू किया सीज


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के खरदौनी गांव में प्रदूषण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पुलिस के सहयोग से कोल्हू पर सील लगा दी। टीम ने गांव में स्थित जमीर के कोल्हू पर छापा मारा, जहां उन्हें प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग होते मिला। इस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोल्हू को सील कर दिया। 

प्रदूषण अधिकारी भुवन प्रकाश यादव ने बताया कि गन्ना पेराई सीजन शुरू होते ही गांव-देहात में बड़े पैमाने पर कोल्हुओं का संचालन हो रहा है। इसके साथ ही इन कोल्हुओं में प्रतिबंधित प्लास्टिक के इस्तेमाल की शिकायतें भी मिलने लगी थीं। श्री यादव ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को शिकायत मिलने के बाद टीम खरदौनी गांव पहुंची और जमीर के कोल्हू पर अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम को कोल्हू पर भारी मात्रा में प्लास्टिक मिली, जिसका उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। टीम ने तत्काल प्रभाव से कोल्हू पर सील की कार्रवाई की। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि सील खोलकर दोबारा संचालन शुरू किया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here