Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

आंगनबाड़ी केंद्र महलका में हुई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने दौराला ब्लॉक के महलका आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की, इसके साथ ही छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने आंगनवाड़ी में आशा कार्यकत्रियों से संवाद किया, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशा और आंगनबाड़ी बहनों का किया गया कार्य सराहनीय है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उत्तर प्रदेश सरकार की रीड की हड्डी है, इस अवसर पर उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी महिलाओं की समस्याओं को भी सुना, कार्यक्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट से प्रतिमा सिंह, वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा, सुबोध कुमार सुपरवाइजर आंगनबाड़ी ब्लॉक दौराला, निधि शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू, ललिता, सविता, राजबाला, बीरी सरोज, ललित, राजवती, अंजुम आदि मौजूद रही। अभियान के अंतर्गत सदस्या डा. हिमानी ने महलका गांव के चौक मोहल्ला में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। कार्यक्रम के एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट से इंस्पेक्टर प्रतिमा सिंह, थाना फलावदा से सब इंस्पेक्टर सूरज कुमार, वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

08 अक्टूबर को पोषण पंचायत कार्यक्रम
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 08 अक्टूबर को दौराला में राज्य महिला आयोग की सदस्या मीनाक्षी भराला की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अंतर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन होगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here