Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

बारिश और ओलावृष्टि से बदला मौसम, महसूस हुई ठंडक


-आज और कल बनी रहेगी बारिश की संभावना, बढ़ेगा ठंड का असर

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पिछले बीते दिनों तेज धूप और उमस ने लोगों को बहुत तंग किया, लेकिन सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोपहर के वक्त अचानक से तेज बारिश शुरू हो गयी। मौसम विभाग ने दिनभर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों, जिनमें मेरठ भी शामिल है, के लिए येलो अलर्ट जारी किया था।

मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही ने बताया कि 4 अक्टूबर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती सिस्टम अब असर दिखा सकता है। इसके चलते 6 से 7 अक्टूबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों, जिनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं। तेज वर्षा के साथ ओले गिरने की संभावना है। 7 अक्टूबर को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी, जबकि 8 अक्टूबर से मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, लेकिन सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा सकेगी।

अब तक बारिश का हाल
शाम की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में मेरठ में औसतन 0 मिमी बारिश दर्ज की गई। ये मौसम विभाग के अनुमान 1.2 मिमी से 100% कम है। 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर की बात करें तो मेरठ में 4.3 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के अनुमान 3.5 मिमी से 22% अधिक है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here