नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। गोल मार्केट के पास स्थित प्रेमी श्री शोरूम में करवा चौथ को लेकर महिलाओं की साड़ियों की खरीदारी में काफी तेजी देखी गई। इस अवसर पर शोरूम के विक्रेता पल्लव रस्तोगी ने बताया कि इस बार जीएसटी में कमी आने से महिलाओं को खरीदारी में काफी राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि त्योहार की तैयारियों के चलते महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है और वे नई-नई साड़ियां खरीदने में रूचि ले रही हैं। करवा चौथ पर्व के मद्देनजर साड़ियों की बिक्री में इजाफा हुआ है, जिससे स्थानीय दुकानदारों को भी अच्छा व्यावसायिक लाभ हो रहा है। शहर के अन्य साड़ी विक्रेताओं ने भी इस समय खरीदारों की भीड़ होने की पुष्टि की है, जिससे साफ है कि करवा चौथ के त्योहार ने बाजार में उत्साह और चहल-पहल बढ़ा दी है।
No comments:
Post a Comment