Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

विद्या ने हासिल किया मेरठ में प्रथम और उप्र तृतीय स्थान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि उत्कृष्ट शिक्षा, आधुनिक दृष्टिकोण और समर्पण का संगम सफलता की नई मिसालें रच सकता है। प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड इण्डिया स्कूल रैंकिग 2025-26 में विद्यालय को इंटरनेशनल डे स्कूल्स श्रेणी में मेरठ में प्रथम स्थान तथा उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनित सूद ने कहा कि विद्या ग्लोबल स्कूल हमेशा से शिक्षा को एक यात्रा के रूप में देखता है, जहाँ हर विद्यार्थी अपनी क्षमता को पहचानता है और आत्मविश्वास के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होता है। इस मौके पर प्रबंधन निदेशक विशाल जैन ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे शिक्षकगणों की मेहनत, विद्यार्थियों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। हम निरंतर इस दिशा में कार्य करते रहेंगे कि हमारे विद्यार्थी न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट हों, बल्कि नैतिकता, नेतृत्व और वैश्विक सोच के प्रतीक बनें। विद्यालय आगे भी आधुनिक तकनीक, नवाचार आधारित शिक्षण, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और मूल्यपरक शिक्षा के माध्यम से नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here