Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

स्वर्ण पदक जीत कर आए छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डीएम पब्लिक स्कूल में 25वीं यूपी स्टेट इण्टर स्कूल शूटिंग कम्पटीशन में स्वर्ण पदक जीत कर आए छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


यूपी स्टेट इण्टर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता गाजियाबाद के इंदिरा पुरम पब्लिक स्कूल में 12 से 15 अक्टूबर में आयोजित हुई थी, जिसमें यूथ टीम इवेंट में यूपी के 800 से अधिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया, जिसमें डीएम पब्लिक स्कूल ने जीडी गोयनका स्कूल लखनऊ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्कूल को बडे़ भारी अन्तर से पराजित किया। छात्रों में कृष त्यागी ग्राम रहदरा 366/ 400 पाइन्ट, प्रियांश मलिक ग्राम पसवाड़ा 362/400 पॉइंट, रेयांश चौधरी मेरठ 357/400 पॉइंट अंक कर प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया। डायरेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने छात्रों की लगन, मेहनत की प्रशंसा की।


कोच आभाष चौधरी को शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक श्याम सिंह, पुष्कर मणि, सरिता गोदारा, दीपा त्यागी, नितिन चौधरी, फिरोज़ खान, अंकुश प्रधान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here