गुलाम नबी
नित्य संदेश, किठौर। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला उपनिरीक्षक पूनम ने अपनी टीम के साथ कस्बे के मोहल्ला हरिजनों वाल निकट हापुड़ अड्डा निवासी नाजिम पुत्र अबरार को गिरफ्तार किया।
बताया कि उक्त आरोपी सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल में तेज आवाज़ में अश्लील वीडियो चला रहा था जिससे गुजरने वाली महिलाए शर्मशार हो रही थी, आरोपी के करवाई की गई है, उधर गांव असीलपुर निवासी एक युवक शोएब पुत्र रहीस एवं खंदरावली निवासी भूरा पुत्र फकीरा को शांति भंग में जेल भेजा है।
No comments:
Post a Comment