नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका तथा निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्थाओ को कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओ के लिए नामित किये गये नोडल/जांच अधिकारी के द्वारा दी गई रिपोर्ट का अध्ययन करते हुये कमियो को तत्काल ठीक किया जाये। जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उनको संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था हैण्डओवर किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। निर्माणाधीन परियोजनाओ में समयसीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।
सीएम डैशबोर्ड/विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागीय योजनाओ में प्रगति लाई जाये, विभागीय अधिकारियो की शिथिलता के कारण यदि जनपद की रैंक खराब होती है तो संबंधित को विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने प्रत्येक ग्राम पंचायतो में उत्सव भवन व खेल के मैदान बनाये जाने के हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये। सर्दी से बचाव हेतु जनपद में गौशालाओ में साफ-सफाई, भूसा-चारा एवं समस्त अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समस्त अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित समयानुसार कार्यालय में जनसुनवाई करें। सरकार की विभागीय कल्याणकारी योजनाओ से पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित किया जाये। नशामुक्ति केन्द्रो का सत्यापन किया जाये। सडक मार्गों को गडडा मुक्त किया जाये। पीएम सूर्य घर योजना में प्रगति लाई जाये व जो भी लंबित प्रकरण है इससे संबंधित विभाग कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा लंबित प्रकरणो का त्वरित समाधान करें।
उन्होने पं0 दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन, खराब ट्रांसफार्मरो की शिकायते, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, भवन निर्माण, सडक निर्माण, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, हर घर जल, फैमिली आईडी, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2, आपरेशन कायाकल्प, निपुण परीक्षा आंकलन, पशु टीकाकरण, पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान, शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतुओ का निर्माण, प्रोजेक्ट अलंकार, सडको का अनुरक्षण, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद येजना, ओडीओपी टूलकिट योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाओ की समीक्षा कर योजनाओ की रैंकिंग में और सुधार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सैना, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लो0नि0वि0 सतेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यदायीं संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment