नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। कस्बा स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग व विधायक खेल स्पर्धा 2025-26 के तहत क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शाहपुर जदीद स्थित जनता इंटर कॉलेज की छात्राओं की टीम ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान ने फीता काटकर किया और विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सरधना विधानसभा के विभिन्न कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में जनता इंटर काॅलेज की टीम ने प्रथम, कॉलेज के छात्र वंश ने बैडमिंटन में प्रथम, छात्रा परी ने दौड़ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सरधना स्थित केके पब्लिक स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा माहेबा मिर्जा ने बैडमिंटन सब जूनियर की बालिका वर्ग में प्रथम, बालक वर्ग में कक्षा आठ के छात्र एराफ हसन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गौरव कुमार, प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, सुनीता भारती, अनुज, सुशील, संजीव, डॉ. उत्तम कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment