उत्सव भारद्वाज
नित्य संदेश, मेरठ। एंटी करप्शन सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के केंद्रीय कार्यालय पर धूमधाम से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल जिनको लोह पुरुष के नाम से जाना जाता है, उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमा चौधरी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में सरदार वल्लभभाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। पटेल जी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहे हैं, जिन्होंने देश को उन्नति की तरफ ले जाने के लिए देशहित में बहुत से कार्य किए हैं। आज सभी कार्यकर्ताओं ने देश को एकजुट करने के लिए संकल्प लिया और सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment