Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

एमडीपीएस कराटे अकादमी मऊखास मेरठ की टीम पहले स्थान पर रही


नित्य संदेश ब्यूरो 
मुजफ्फरनगर। ओपन कराटे चैंपियनशिप में देवबंद, जानसठ, उत्तराखंड मुजफ्फरनगर, रुड़की व मेरठ के लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया, जिसमें एमडीपीएस कराटे अकादमी मऊखास मेरठ की टीम पहले स्थान पर रही तथा बेस्ट टीम अवार्ड का खिताब भी अपने नाम किया। 

जूनियर वर्ग में कनक सिंह, शगुन शर्मा, अन्वी प्रजापति नंदिनी प्रजापति, माही, आयात सैफी, अवनी शर्मा, निशु, मानवी तोमर, प्रिया वर्मा, नव्या,प्रेरणा तोमर, यशी तोमर सिद्धि तोमर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर ब्वॉयज में मयंक सैनी, लक्ष्य ने स्वर्ण पदक हासिल किया तथा सीनियर वर्ग बॉयज में भास्कर, शुभम, नक्श ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। कोच अरुण सैनी तथा मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन तरुण तोमर व कोऑर्डिनेटर आरती चौधरी तथा स्कूल के समस्त स्टाफ व अभिभावक जनों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here