Breaking

Your Ads Here

Friday, October 24, 2025

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई किसान दिवस बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक आहूत की गई। किसान दिवस में किसानों को विगत माह में आई कुल 36 शिकायतों की परिपालन आख्या पढ़कर सुनाई गई। किसानों द्वारा मुख्यतः बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग और गन्ना विभाग से संबंधित शिकायतें की गई। किसान दिवस में कुल 26 शिकायत प्राप्त हुई, जिनको जिलाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है।


किसान दिवस में मुख्यतः किनौनी शुगर मिल द्वारा गन्ना का पेमेंट न करने से संबंधित शिकायत किसानों द्वारा की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मिल चलने से पूर्व शत-प्रतिशत भुगतान कराने हेतु जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लो.नि.वि. सतेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here