Breaking

Your Ads Here

Friday, October 24, 2025

अधिकारियों के देरी से आने पर नाराज किसान जमीन पर बैठे

 


-जिलाधिकारी ने पहुंचकर किसानों और भाकियू जिलाध्यक्ष को मनाया 

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं अन्य किसान विकास भवन पहुंच गए, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे। बैठक का समय 11 बजे थे, लेकिन अधिकारी 11.40 तक नहीं पहुंचे।


भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं किसान नाराज होकर विकास भवन में ही जमीन पर बैठ गए, उनके साथ अन्य किसान भी जमीन पर ही बैठ गए, जिसके बाद जिलाधिकारी डा. वीके सिंह विकास भवन पहुंचे। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को कुर्सियों पर बैठाया। समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा करने का आग्रह किया, जिस पर अनुराग चौधरी ने गन्ना भुगतान और रजवाहे समय से चलवाने का मामला उठा दिया। किसान दिवस शुरू होते ही गन्ना भुगतान का मामला बेहद जोर शोर से अनुराग चौधरी ने उठाया। डीएम ने तत्काल किनौनी, मलियाना मिल गन्ना भुगतान तत्काल करवा दिया। बाकी भुगतान 30 अक्टूबर तक कराने का आश्वाशन दिया। सिंचाई विभाग के रजवाहे हर हालत में एक सप्ताह में टेल तक पानी पहुंचाने का आश्वाशन दिया, इसके बाद किसान दिवस की पुरानी समस्याओं पर चर्चा हुई।


अधिशाषी अभियंता का वेतन काटा

बिजली विभाग के एक प्रकरण में किसानों ने नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता दुर्गेश सिंह के निस्तारण पर आपत्ति जताते हुए विरोध जता दिया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता दुर्गेश सिंह का एक दिन का वेतन काटने, अन्यथा विभाग द्वारा उक्त कार्य के खर्चा जमा करने के आदेश देते हुए सभी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान विनेश, सुनील, बबलू, विनोद, अंकित, ब्रजवीर, ओमपाल, विनोद, वीरेंद्र, कृष्णपाल, ऋषिपाल, राहुल, रविंद भारद्वाज आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here