Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 25, 2025

“साइबर जागरूकता अभियान” हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति 2.0 योजना के अंतर्गत “साइबर जागरूकता अभियान” हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य छात्राओं एवं आमजन में साइबर सुरक्षा, डिजिटल सतर्कता तथा ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या प्रो.अंजू सिंह द्वारा किया गया। रैली में छात्राओं ने साइबर अपराध से बचाव, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार एवं डिजिटल जिम्मेदारी से संबंधित स्लोगन एवं पोस्टर लेकर महाविद्यालय परिसर से होते हुए आस-पास के क्षेत्र में जन-जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।इस अवसर पर प्राचार्या प्रो.अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वर्तमान डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा आत्म-सुरक्षा का अभिन्न अंग बन चुकी है। प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित एवं जिम्मेदार डिजिटल आचरण अपनाना चाहिए।” कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ऋचा राणा ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत यह अभियान छात्राओं को डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने का एक सार्थक प्रयास है। 

मिशन शक्ति नोडल प्रो. लता कुमार द्वारा छात्राओं को इस अभियान को सफल बनाने के लिए शासन के मिशन शक्ति 2.0 के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए साइबर जागरूक समाज के निर्माण का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया गया। रैली में समस्त वरिष्ठ प्राध्यापकगणों की उपस्थिति सराहनीय रही।अंत में सभी ने साइबर अपराधों के प्रति सजग रहकर डिजिटल सुरक्षा को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here