Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 11, 2025

धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस


नित्य संदेश ब्यूरो 
मोदीपुरम। एमआईईटी पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय सदैव शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देता है। बालिकाओं को सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं को उनके अधिकारों, आत्म-सुरक्षा तथा जीवन की चुनौतियों से जूझने के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के महत्व से अवगत कराया गया और समाज में समानता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ जीवन जीने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बालिका में असीम संभावनाएं निहित हैं, आवश्यकता है तो केवल आत्मविश्वास और जागरूकता की। उन्होंने बालिकाओं से अपने जीवन में सशक्त, नियंत्रित और सतर्क रहकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here