नित्य संदेश ब्यूरो
भावनपुर। थाना क्षेत्र के
गांव नंगला साहू निवासी अकरम पुत्र मेहंदी हसन ने कुछ दबंगों पर जमीन पर कब्जा
करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में
एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अकरम का कहना है कि उसका खेत ग्राम स्याल में स्थित है, जिसका खसरा नंबर 137 है। आरोप है कि गांव के ही ताहिर हुसैन पुत्र जान मोहम्मद ने खेत पर जबरन कब्जा करने के इरादे से मिट्टी डालनी शुरू कर दी। विरोध करने पर ताहिर हुसैन ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित के अनुसार ताहिर हुसैन बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ
गैंगस्टर एक्ट, गोकशी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अकरम ने बताया कि शनिवार
सुबह करीब आठ बजे वह अपने खेत में पानी करने गया था, तभी ताहिर हुसैन अपने बेटों
आमिर और इमरान के साथ वहां पहुंचा और तीनों ने मिलकर गालियां दीं। शोर सुनकर आसपास
के ग्रामीण मौके पर आ गए और उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया।

No comments:
Post a Comment