Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 21, 2025

किसानों के साथ गन्ना भाव बढ़वाने के लिए की गोष्ठी


-हरियाणा में गन्ना मूल्य घोषित, यूपी में न होने नाराज हुए किसान

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में जनपद मेरठ के ग्रामों में गन्ना किसान गोष्ठी आरंभ हुई, जिसकी शुरुआत जटपुरा, डूंगर, लौहहड़ा आदि ग्रामों से हुई।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि दिवाली के शुभ अवसर पर हरियाणा सरकार ने जो कि हमारा पड़ोसी राज्य हे उसने गन्ना मूल्य बढ़ाते हुए 415 रुपए कर दिया हे जिससे किसान बेहद नाराज हो गए की हमारे पड़ोसी राज्य ने बढ़ा दिया हे और हम त्यौहार के दिन भी मायूस हे इस मुद्दे को लेकर गन्ना किसानों के साथ भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं संगठन के जिम्मेदारों में बैठकें करनी शुरू कर दी हे इसी क्रम में आज जटपुरा, डूंगर , लोहड़ा आदि ग्रामों में संगठन विस्तार किया ओर ग्राम अध्यक्ष की नियुक्ति की गई और ग्रामवासियों से किसान संबंधी चर्चा करते हुए मुख्य समस्या के रूप में गन्ना मूल्य और आवारा पशुओं को मुख्य समस्या माना गया जिसे लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए सभी से एकजुट होकर संगठन विस्तार करने के साथ साथ सभी किसान समस्याओं पर संघर्ष करने का आव्हान किया और गन्ना मूल्य बढ़वाने हेतु जल्द जनपद मेरठ में गन्ना किसान गोष्ठी करके सभी ग्रामों को साथ लेकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे जिसमें रेल रोको , हाइवे जाम जैसे आंदोलन भी करने के लिए किसान तैयार हे और हर हालत में गन्ना मूल्य बढ़वाकर रहेंगे इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, विनेश प्रधान,धीरज, रामपाल, मोनू टिकरी,देशपाल, अजय , बबलू , बंटू, बिट्टू, ओमपाल, नीरज, मनोज, सुनील, सत्ते, सचिन, सुखपाल, ब्रजवीर , विकास , रजत, हरबीर आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here