नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय के कला एवं मानवीकी विभाग के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं ऐतिहासिक सांस्कृतिक ज्ञान में वृद्धि हेतु एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस भृमण में विद्यार्थियों ने दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों -अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट, लाल किला लोटस टेंपल, तथा हिमायू का मकबरा का भ्रमण किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध विरासत, स्थापत्य कला, धार्मिक एकता तथा स्वतंत्रता संग्राम के प्रतिको से परिचित कराना है। इन स्थलों के अवलोकन से विद्यार्थियों को इतिहास,संस्कृति वास्तुकला और भारतीय परंपराओं के विषय में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा जो उनके ज्ञान और व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगा ।संपूर्ण शैक्षणिक भ्रमण डॉ.सुमन बालियान डीन कला एवं मानविकी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया डॉ.नीरज कुमार का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment