नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। छात्र कल्याण परिषद एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त
तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसके अंतर्गत स्नातक और स्नातकोत्तर
की अनेक छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता छात्राओं को प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत
किया गया।
स्नातकोत्तर स्तर में प्रथम पुरस्कार काजल और भानु प्रिया
को प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार सोनम उपाध्याय, तृतीय पुरस्कार तनु तथा प्रोत्साहन
पुरस्कार अनु और शिवानी को प्राप्त हुआ। स्नातक स्तर में प्रथम पुरस्कार मेघा को मिला।
कार्यक्रम छात्रा कल्याण परिषद के समन्वयक डॉ. राखी त्यागी (डीन) एवं चित्रकला विभाग
द्वारा आयोजन मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर ज्योत्स्ना के निर्देशन में
किया गया। अंशु बंसल, डॉ. प्रीति सिंह, अंजू कुमारी, नजमा, प्रोफेसर विनीत गुप्ता ने
सहभागिता की। संचालन डॉ. शुभा मालवीय ने किया।
No comments:
Post a Comment