Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

सड़क का चौड़करण, गढ़ रोड पर रहेगा रूट डायवर्जन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक सड़क का चौडीकरण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार से गढ़ रोड पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात सम्बन्धी डायवर्जन किया गया है।


सोहराब गेट बस डिपो में आने-जाने वाली बसें (हापुड, बुलन्दशहर, गढमुक्तेश्वर, मुरादाबाद से आने-जाने वाली बसें) हापुड़ अडडा चौराहा से एल-ब्लॉक तिराहा से होते हुए तेजगढी चौराहा से गढमुक्तेश्वर की ओर जा सकेंगे। एल-ब्लॉक तिराहा से सीधे बिजली बम्बा चौराहा से हापुड की ओर जा सकेंगी। सभी प्रकार के भारी वाहन तेजगढी चौराहा से हापुड अडडा चौराहा के मध्य प्रतिबन्धित रहेंगे। यह सभी भारी वाहन तेजगढी-एल-ब्लॉक तिराहा-हापुड अडडा चौराहा से होकर आ एवं जा सकेंगे। 


तेजगढी चौराहा की ओर से सभी प्रकार के हल्के वाहन (दो पहिया एवं चार पहिया) आबू नाला पुलिया से दायें एवं बायें टर्न लेकर अपने गन्तव्य को आ-जा सकेंगे। हापुड अड्डा चौराहे की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन गांधी आश्रम चौराहा एवं लोकप्रिय हॉस्पिटल कट से बायें एवं दायें टर्न लेकर अपने गन्तव्य को आ जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here