Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 16, 2025

वर्तमान दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता को जिंदा रखना बड़ी चुनौती: अशोक सोम

 


-ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की पीलीभीत में हुई राष्ट्रीय विचार गोष्ठी

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पीलीभीत में नकटा दाना चौराहा स्थित सिटी पैलेस बैंकट हॉल में ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी का विषय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सम्मान और संघर्ष रखा गया।


विचार गोष्ठी के आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी रहे। अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क ने की। मुख्य अतिथि प्रो. केपी सिंह (कुलपति, रोहिल खंड विश्वविद्यालय) एवं वरिष्ठ पत्रकार हरवीर सिंह, श्रीकांत अस्थाना भी शामिल हुए। गोष्ठी में देशभर से आए पत्रकारों ने लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, सम्मान और संघर्ष पर अपने-अपने विचार रखे। राष्ट्रीय सचिव अशोक सोम ने कहा, वर्तमान दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता को जिंदा रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है, जिस तरह से राजनीति में बदलाव आ रहे हैं, सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में खबरों को कैसे पारदर्शी बनाया जाए? उस पर अपने विचार रखे। साथ ही बताया कि पत्रकार का जीवन समाज में सम्मान बचाने के लिए संघर्ष के बीच गुजरता है। वीसी केपी सिंह ने उन विचारों का समर्थन किया कि पत्रकार अमीर नहीं होता, उसका जमीर होता है।


इस दौरान जम्बू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष जहूर अहमद,प्रदेश महामंत्री शाहवेज खान, मेरठ जिलाध्यक्ष संजीव तोमर समेत अन्य सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान राष्ट्रीय विचार गोष्ठी में जो मुद्दे उठाए गए, उनको लेकर एक ज्ञापन तैयार करके प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति के नाम संबोधित भेजने का निर्णय लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here