नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। धनतेरस की रात को एक
ट्रेक्टर एजेंसी के मैनेजर से हुई 28 हजार रुपये और मोबाइल की लूट का पुलिस ने
खुलासा कर दिया। तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना वर्कआउट की गई। लूटी गई नगदी व
मोबाइल बरामद कर लिया। खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी निवासी आदर्श नगर छबड़िया रोड, सुभान उर्फ सगुन निवासी नवाबगढ़ी और हिमांशू निवासी कालंदी शामिल है। देर रात पुलिस टीम ने नायरा पेट्रोल पंप से महादेव मार्ग पर चेकिंग के दौरान तीनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से 28 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन तथा तमंचा बरामद हुआ। इन बदमाशों ने 18 अक्तूबर की रात नाहली निवासी मनोज कुमार से लूट की थी। मनोज कुमार मोदीपुरम स्थित अपनी ट्रेक्टर एजेंसी से घर लौट रहे थे। ईश्वर फार्म हाउस के पास पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और रुपये व मोबाइल लूट लिए थे।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर दो टीमों का गठन किया था। टीम ने
बदमाशों की पकड़कर घटना का खुलासा किया। दो बदमाश अभी फरार है, जिनके नाम विपिन
निवासी कालंदी और समीर निवासी आजाद नगर सरधना शामिल है। इस सभी ने एक साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था। फरार आरोपियों
की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments:
Post a Comment