मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग, जंतु विज्ञान विभाग एवं रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में सफाई अभियान का कार्यक्रम कराया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ अंजू सिंह के द्वारा किया गया। यह अभियान प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मनाया गया है। यह राष्ट्रीय अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न महाविद्यालयों में मनाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत सभी छात्राएं, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने कॉलेज में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया और कॉलेज के विभिन्न हिस्सों की सफाई पर ध्यान दिया।
इस अभियान का उद्देश्य कॉलेज परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने तथा स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान के अंतर्गत छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनने के लिए और स्वच्छता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से कचरा और खरपतवार हटाए तथा प्लास्टिक और पॉलिथीन का कचरा हटाकर उचित निपटान की प्रक्रिया को भी सुनिश्चित किया ।इस अभियान के अंतर्गत सभी छात्राओं, शिक्षकों व अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि अपने महाविद्यालय को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में अपना सहयोग दें।
इस पखवाड़े को सफल बनाने में छात्राओं की अहम भूमिका है। अंत में महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्राओं से यह भी कहा की एक स्वस्थ शरीर स्वस्थ वातावरण में ही विकसित हो सकता है इसलिए सभी छात्राओं, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा सभी कर्मचारियों को महाविद्यालय परिसर की सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस सफाई अभियान में विज्ञान संकाय की छात्राओं के साथ साथ अन्य विभागों की छात्राओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । महाविद्यालय के डॉ सत्यपाल सिंह राणा, डॉ वैभव शर्मा ,डॉ अरविंद कुमार, डॉ अलका एवं डॉ गजेंद्र सिंह आदि प्राध्यापकों की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment