Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 4, 2025

भगवान को पांडुकशिला पर विराजमान कर किया गया अभिषेक


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। दस लक्षण पर्व के सातवें दिन उत्तम तप का पर्व दिगंबर जैन मंदिर आनंदपुरी में धूमधाम से मनाया गया। चंद्र प्रभु भगवान श्री शांतिनाथ को पांडुकशिला पर विराजमान कर अभिषेक तथा शांति धारा की गई।

देव शास्त्र गुरु, श्री महावीर भगवान, श्री शांतिनाथ भगवान श्री अभिनंदन नाथ भगवान, श्री संभवनाथ भगवान की पूजा की गई, उसके बाद अर्हम चक्र महामंडल विधान किया गया, जिसमें मांडले पर 124 अर्घ समर्पित किए गए। सभी क्रियाएं पंडित नंदन शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गई। शाम को सामूहिक आरती की गई, उसके बाद पंडित नंदन शास्त्री ने प्रवचन दिया। इस मौके पर सुनील जैन प्रवक्ता, अचल जैन, सत्येंद्र जैन तथा शैलेंद्र जैन आदि ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here