Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 10, 2025

खुद को अपने लक्ष्यों के प्रति अग्रसर होना चाहिए: प्रो. बिंदु शर्मा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा मानसिक स्वास्थ्य मिशन इंडिया के सहयोग से "आत्महत्या रोकथाम चेतावनी संकेतों की समझ और निवारक उपाय" विषय पर एक इंटरएक्टिव कार्यशाला का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल परिसर में किया गया।

यह कार्यशाला विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा मनाए जा रहे विश्व सुसाइड प्रिवेंशन वीक-2025 के अंतर्गत आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य छात्रावास में रह रही छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आत्महत्या के संभावित चेतावनी संकेतों की पहचान करना था। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत छात्रावास अधीक्षक एवं समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र प्रोफेसर बिंदु शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए हमें खुद को व्यस्त रखना चाहिए और खुद को अपने लक्ष्यों के प्रति अग्रसर होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मेंटल मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया की मनोवैज्ञानिक काउंसलर सोफिया ने किया। कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक काउंसलर नेहा बंसल, नाजिया के साथ छात्रावास सहायक अधीक्षक दिव्या शर्मा, छात्रावास के अन्य सदस्य रुकसाना, ममता तोमर, सुधा, कृष्ण, रेखा, पूनम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here