Breaking

Your Ads Here

Friday, September 26, 2025

करियर के प्रति सजगता और आत्म-प्रेरणा का संचार किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विद्या यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठित स्टूडेंट एम्बेसडर काउंसिल द्वारा संचालित छात्र-प्रेरित पहल एडुस्पार्क ई-3 (एक्सप्लोर, एक्सपीरियंस, एक्सेल) के अंतर्गत मेरठ व बागपत के विभिन्न विद्यालयों में शैक्षणिक, तकनीकी एवं प्रेरणादायक सत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

पहल का बहुआयामी उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तकनीकी जागरूकता, करियर के प्रति सजगता और आत्म-प्रेरणा का संचार करना रहा रहा। आरएम इंटरनेशनल स्कूल सरधना, जेबी इंटर कॉलेज सिवाया, श्री सत्य हरिश्चंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल छमरावल (बागपत), स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सतवाई (मेरठ), एसडी इंटर कॉलेज सरधना में कार्यक्रम हुए। इस दौरान साइंस बनाम अंधविश्वास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मानवता का भविष्य, प्रेरणा: ए लाइट विदिन (भगवद्गीता एवं स्वामी विवेकानंद से सीख), मोटिवेशनल स्पीच एवं करियर काउंसलिंग, कंप्यूटर नेटवर्क एवं साइबर सुरक्षा के बारे में बताया गया। कक्षा 11 और 12 के कुल 269 विद्यार्थियों ने इन जागरूकता एवं प्रोत्साहन सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here