नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता विषय पर एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वीके त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की प्रारंभिक सत्र में विधि विभाग के सहायक प्रोफेसर पवन कुमार ने ग्रामीण उपभोक्ताओं के अधिकार एवं विधिक संरक्षण विषय पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने विस्तारपूर्वक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम एवं संबंधित अधिकारों की जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों को जागरूक किया। इसके पश्चात एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक निकाली गई। संचालन डॉ. पल्लवी जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रो. (डॉ.) दिव्या प्रकाश, विधि विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद आमिर सहित विधि विभाग के सभी संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment