-ग्राम प्रधानों और पंचायत सहायकों को दी गई जिम्मेदारियां
नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। खंड विकास कार्यालय भूनी में शुक्रवार को ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी आरके सिंह ने की।
बैठक का मुख्य विषय आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान रहा। बैठक में उपस्थित डॉ. गौरव पवार ने विस्तार से बताया कि यह अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही विशेष रूप से घर-घर दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर जांच और जागरूकता का कार्य करेंगी। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कई बार कुछ अभिभावक बच्चों के टीकाकरण से इंकार कर देते हैं। ऐसे बच्चों की पहचान कर ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष प्रयास किए जाएंगे, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
गांव स्तर पर जनसहयोग मिलेगा, तभी मिलेगी सफलता
बैठक के दौरान ग्राम वाइज लिस्ट भी साझा की गई, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य सौंपा गया। खंड विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम में पंचायत प्रतिनिधि और सचिव स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे, तभी अभियान सफल हो पाएगा। डॉ. गौरव पवार ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण तभी संभव है, जब गांव स्तर पर जनसहयोग मिलेगा।
कोई भी परिवार अभियान से बाहर न रह जाए
प्रधान और पंचायत सहायकों से अपील की गई कि वे खुद भी जागरूक रहें और गांव में रहने वाले प्रत्येक परिवार तक यह संदेश पहुंचाएं। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परिवार अभियान से बाहर न रह जाए।
No comments:
Post a Comment