-खुफिया एजेंसियों ने 'आई लव मोहम्मद' से जुड़े हर पोस्ट पर रखी नजर
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बरती, सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएएफ की अतिरिक्त तैनाती की गई। शाही जामा मस्जिद पर दो कंपनियां आरएएफ तैनात रही। अन्य मस्जिदों के आसपास भी पुलिस बल लगाया गया था।
पुलिस ने शहर में शांति और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी। ड्रोन से निगरानी की गई। फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग के अलावा आईजी और एसएसपी स्तर के अधिकारी खुद गश्त कर रहे। खुफिया एजेंसियों ने 'आई लव मोहम्मद' से जुड़े पोस्ट पर सतर्कता बरती। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रही। भ्रामक खबरों और उकसाने वाली पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया गया था। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि हर शुक्रवार को ही सुरक्षा की द्वष्टि से पुलिस अलर्ट रहती है। संवेदनशील इलाकों में अधिकारी भी मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का निरिक्षण करते हैं। शहर में शांतिपूर्वक नमाज संपन्न कराने के लिए 22 जोन और 90 सेक्टर में शहर को बांटा गया था, ताकि हर जगह बारिकी से नजर रखी जा सके।
मस्जिदों के आसपास गश्त करती पुलिस
प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल बढ़ाया गया। प्रशासन ने कहा है कि आम नागरिकों को कोई परेशानी नहीं होगी। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने शांति बनाए रखने में सहयोग मांगा है।
No comments:
Post a Comment