Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 11, 2025

महिलाओं और बेटियों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर पंचायत एवं अखिल विद्या समिति के तत्वावधान में गांधारी सरोवर प्रांगण में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक सरकारी योजनाओं, स्वच्छता और सुरक्षा की विशेष जानकारी दी गई।

महिला कल्याण विभाग की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नेहा त्यागी ने महिलाओं और बेटियों के लिए चल रही अनेक सरकारी योजनाओं, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मातृ वंदन योजना आदि की जानकारी, थाना की साइबर हेल्प लाइन की अधिकारी प्रियंका चौधरी ने महिलाओं और बेटियों के लिए अनेक हेल्प लाइन की जानकारी दी। चेयरमैन हिटलर त्यागी ने स्वछता के लिए सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा अलग अलग करने, कंपोस्ट खाद बनाने और नगर पंचायत की योजनाओं की क्रियान्वित करने का आह्वान किया। टीम तेजस्विनी की प्रभारी एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड की आयुक्त स्वाति चौधरी ने कार्यकम का संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला ने की। समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संचालक राजकुमार सिंह, एंटी रोमियो स्क्वॉड्स की सदस्य रीना सिंह, चाइल्ड लाइन के प्रभारी राहुल बिष्ट ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पूर्व सभासद रजनी अग्रवाल, भगवती प्रजापति, लीलावती वर्मा, शालू कश्यप, कात्यायनी रुहेला, बाला देवी, सुषमा देवी, निर्मला वर्मा, हितैषी अग्रवाल, सीमा उपाध्याय, कृतिका, परीक्षिता, छिददा सिंह त्यागी, जगत सिंह, संतराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू, कृषिका, मानसी प्रजापति आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here