Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 11, 2025

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मोदीपुरम। सरकारी बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे बेचने वालो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार और अजय चौधरी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से इस मामले में फरार चल रहे थे। यह मामला 18 जुलाई, 2025 को तब सामने आया, जब लेखपाल हरवीर सिंह ने पल्लवपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

उन्होंने बताया कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करके उसे बेच रहे थे और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे। इस शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की। बृहस्पतिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अंकुश कुमार वीसी लाइन्स रजबन बाजार मेरठ का रहने वाला है और 'चंद्रपाल एसोसिएट्स' का पार्टनर है।

अजय चौधरी सरधना के दबथुवा गांव का निवासी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि अंकुश कुमार और अजय चौधरी का आपराधिक इतिहास है और वे पहले भी इसी तरह के मामलों में शामिल रहे हैं। यह गिरफ्तारी पल्लवपुरम पुलिस, स्वाट टीम की एक संयुक्त कार्रवाई थी। टीम में निरीक्षक सुभाष सिंह, निरीक्षक रतनेश कुमार, उप-निरीक्षक प्रियांक शुक्ला, उप-निरीक्षक विनय कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here