नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
माधवपुरम में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। जिसके तत्वावधान में हिंदी विभाग द्वारा क्विज
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय हिंदी गद्य
विधाओं का उद्भव एवं विकास रहा।
प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग की किया। टीमों
को गार्गी, आपाला, घोषा, मैत्रेई नाम दिए गए। निर्णायक
के रूप में डॉ. राधा रानी एवं डॉ. शालिनी वर्मा उपस्थित
रहे। विजई छात्राओं को बधाई देते हुए प्राचार्य डा. अंजु शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है और हमें इसका
सदैव सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर हिंदी विभाग प्रभारी एवं महाविद्यालय सदस्य
उपस्थित रहे। प्रो. स्वर्ण लता कदम ने सभी उपस्थि सदस्यों का उनके सक्रिय योगदान
के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment