नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। गुरुवार क़ो थाना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव में पुरानी रंजिश के
चलते एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपियों ने युवक को लोहे की रॉड से
बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से
घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने
हालत नाजुक देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल की पहचान राशिद पुत्र राकिब के
रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही पांच लोगों से राशिद का पुराना
विवाद चल रहा था। गुरुवार को मौका पाकर आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। शोर
सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल
पहुंचाया। घायल के परिजनों ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने पहले भी कई बार धमकियां दी थीं और इस हमले से
गांव में दहशत का माहौल है।
ये कहना है थाना प्रभारी का
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर
लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें
गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment