Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 13, 2025

पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल, यूपी मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने डीजीपी को लिखा पत्र


नित्य संदेश ब्यूरो 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। समिति के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार त्रिपाठी ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है ताकि पत्रकारों को हर हाल में सुरक्षा दी जा सके।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि 2017 से लेकर अब तक विभिन्न तिथियों पर जारी किए गए पत्रों का पालन पुलिस विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। यूपी पत्रकार समिति ने मुख्यालय से जारी निर्देशों (पत्र सं. डीजी-आठ-140 (25) 2017-2019/8985 दिनांक 27 अगस्त 2024 सहित अन्य पत्र) की प्रमाणित प्रतियां ईमेल पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। प्रदेश महासचिव अरुण कुमार त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था में अनदेखी की जा रही है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और समस्त पुलिस आयुक्तों को जारी किए जाएं ताकि पत्रकार अपना कार्य निर्भीक होकर कर सकें।

पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि पुलिस विभाग के अधिकारी इस निर्देश का अनुपालन नहीं करते हैं, तो इसके जिम्मेदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के संरक्षक अशोक कुमार नवरत्न, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विजय यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं।

यह कदम प्रदेश के पत्रकारों के लिए एक बड़ी उम्मीद की किरण माना जा रहा है। समाज में जनहित की खबरें सुरक्षित तरीके से पहुंचाने वाले पत्रकार अब अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त रह सकेंगे, यदि प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here