नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के
तत्वावधान में गोद लिए गए पाँच ग्रामों में विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों
का आयोजन किया गया। परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन
गुप्ता और प्रोफेसर केके शर्मा के नेतृत्व में टीम ने ग्राम भदौड़ा के चार
आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण किया।
इस अवसर पर विद्यालयों में कक्षा 3 से 12 तक के
विद्यार्थियों को चार वर्गों (कक्षा 3-5, 6-8, 9-10 एवं 11-12)
में विभाजित कर कहानी कथन, भाषण एवं चित्रकला
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों में रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास बढ़ाने
के उद्देश्य से टीम ने सांप-सीढ़ी, बास्केटबॉल और म्यूजिकल
चेयर जैसे मनोरंजक खेल भी कराए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर टीम ने बच्चों की
उपस्थिति, पोशाक, स्वच्छता एवं नाखूनों
की जांच भी की। इस अवसर पर परिषद की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि विश्वविद्यालय
द्वारा गोद लिए गए पाँचों ग्रामों में इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का क्रमिक
आयोजन किया जा रहा है। डॉ. कपिल कुमार, डॉ. सचिन कुमार,
डॉ. प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment