-सांसद अरुण गोविल एवं डीएम की तरफ से महापौर ने भी रखे दो प्रस्ताव
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नगर निगम बोर्ड की बैठक बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। महापौर हरिकांत अहलूवालिया एवं नगर आयुक्त सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई।
बोर्ड बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम गीत गायन से शुरू हुआ। बोर्ड बैठक के शुरू होते ही एआइएमआइएम के पार्षद द्वारा मुस्लिम बस्ती में लघु उद्योग पर हाउस टैक्स को लेकर बैनर को गले में डाला तो वहां पर हंगामा शुरू हो गया, बाद में पार्षदों ने उस मामले को शांत किया, जिसके बाद मीटिंग का विधिवत शुभारंभ किया गया, इसके बाद पार्षदों ने एक के बाद एक सवाल मीटिंग में रखे, जिसका अधिकारियों के द्वारा जवाब दिया गया। इस दौरान सपा पार्षद कीर्ति घोपाला ने अपनी बात रखी, जिसका कुछ पार्षदों ने विरोध किया। पार्षद कीर्ति घोपला का आरोप था कि कन्हा उपवन गौशाला में जो चारा घोटाला हुआ, उसमें केवल डॉक्टर हरपाल जो कि नगर स्वास्थ्य प्रभारी अधिकारी थे, उन्हें जेल भेजा गया, बाकी इस मामले में जो अन्य लोग शामिल थे, उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान उन्होंने कुछ अधिकारियों को चारा चोर तक कह डाला गया, जिसको लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया, जिसके बाद पार्षद कीर्ति झोपड़ा कुछ पार्षदों के साथ मीटिंग से वॉक आउट कर गए।
होर्डिंग में विज्ञापन घोटाला का मामला रखा
पार्षदों ने महानगर में विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखे, जिन्हें स्वरूप सहमति से स्वीकृत कर लिया गया। इस दौरान कुछ पार्षदों ने पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़े घोटाले का आरोप लगाया, जिसकी नगर आयुक्त एवं महापौर ने जांच करके कार्रवाई की बात कही। दूसरी तरफ महानगर में जगह-जगह लगाए गए होर्डिंग में विज्ञापन घोटाले का भी मामला सामने आया, जिसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही गई।
इंदौर की तर्ज पर होगा चौराहों का सौंदर्यकरण
इस दौरान महापौर ने सांसद अरुण गोविल के द्वारा महानगर में 10 चौराहों पर सौंदर्यकरण करने की बात कही, इसके लिए इंदौर शहर का जिक्र किया। जिसको लेकर सहमति प्रदान की गई। आयोजित बोर्ड बैठक में कई बार हंगामा की स्थिति भी बनी रही। बोर्ड बैठक में मुख्य लेखा वित्त अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह यादव, एमएनएलपी अमित भार्गव, अपर नगर आयुक्त लवि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त शरद पाल, मुख्य निर्माण अधिकारी प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment