Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 13, 2025

कंप्यूटर सेंटर पर पुलिस का छापा, हिरासत में 9 लड़कियां और 3 ग्राहक

 


-पीवीएस मॉल के सामने स्पा सेंटर पर छापेमारी, सोशल मीडिया से होती मिली डिलीवरी

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में नई सड़क पर पुलिस ने एक कंप्यूटर सेंटर में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने 9 लड़कियों, 3 ग्राहक और कंप्यूटर सेंटर के मालिक को अरेस्ट किया है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी सहित भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचादो दिन पूर्व ही रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापा मारा था।

गौरतलब है कि दो दिन पहले कबाड़ी बाजार में पुलिस ने दिल्ली के एनजीओ मुक्ति मिशन के साथ छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान बाजार में कोठे चलते हुए मिले। ये कोठे 2019 में हाईकोर्ट के आदेश पर बंद करा दिए गए थे। लेकिन चोरी छिपे इन कोठों को खोला गया और यहां देह व्यापार शुरू कर दिया गया था। कोठों पर हुई रेड के बाद पुलिस ने शहर में स्पा सेंटर, ब्यूटी पार्लरों की जांच शुरू कर दी है। इसके चलते शनिवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के नई सड़क पर एक कंप्यूटर सेंटर में अचानक पुलिस टीम ने रेड डाली। इस कंप्यूटर सेंटर में बाहर कंप्यूटर, लैपटॉप की फोटो लगी थीं। बाहर लिखा था कि कंप्यूटर चलाना और जॉब वर्क सीखें, लेकिन जब टीम अंदर पहुंची तो वहां नजारा अलग था। पुलिस यहां से 2 गाड़ियों में लड़के, लड़कियों को लेकर नौचंदी थाना पहुंची।


व्हाट्सटअप से होती है लड़कियों की बुकिंग

नई सड़क से पहले टीम पीवीएस मॉल के सामने भी एक स्पा सेंटर में छापेमारी करने पहुंची। इस स्पा सेंटर में बाहर बुद्ध की फोटो लगी मिली। अंदर लड़कियों की तस्वीरें लगी थी। जांच में पता चला कि लड़कियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए कस्टमर्स को भेजा जाता था। इस तरह लड़कियों की बुकिंग चल रही थी।



कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चलता मिली स्पा सेंटर

सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि इलाके में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर चलता है। सूचना पर नौचंदी थाना और सिविल लाइंस थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। यहां चेकिंग की गई तो स्पा सेंटर संचालित होने की बात सच पाई गई। मौके से रिस्पेशनिस्ट सहित 8 लड़कियों, 3 अन्य लोग और सेंटर संचालक राजवीर को हिरासत में लिया है।



हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

कांप्लेक्स में दो जगहों की शिकायत मिली थी। यहां दोनों सेंटर्स पर छापेमारी की है, इसमें एक सेंटर पर लड़के, लड़कियां मिले हैं। जिनको हिरासत में लिया है। दूसरे सेंटर पर कुछ नहीं मिला है। सभी से पूछताछ हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here