Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 13, 2025

समाधान दिवस में रहा सन्नाटा, दो ही समस्याएं पहुंचीं

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरूरपुर। शनिवार को थाना परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि समाधान दिवस में इस बार अपेक्षा के विपरीत लोग बहुत कम पहुंचे। कार्यक्रम में थाना प्रभारी अजय शुक्ला, लेखपाल सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


अधिकारियों ने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण का प्रयास किया। समाधान दिवस के दौरान पूरे दिन में केवल दो ही समस्याएं सामने आईं। इनमें से एक समस्या थाना एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर ही निस्तारित कर दिया। वहीं दूसरी समस्या तकनीकी और विभागीय स्तर पर तत्काल सुलझाई नहीं जा सकी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस लंबित समस्या का समाधान भी जल्द कराया जाएगा और संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। 


स्थानीय लोगों का कहना है कि समाधान दिवस जैसे आयोजन जनता की समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का सबसे सरल माध्यम होते हैं। लेकिन इस बार कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति बेहद कम रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here